
दौसा के लालसोट में स्वतंत्रता दिवस पर उपखंड स्तरीय कार्यक्रम अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया लेकिन इस कार्यक्रम में अव्यवस्था आलम था. कार्यक्रम की शुरुआत में ध्वजारोहण के लिए पहुंचे उप जिला कलेक्टर सुनील आर्य को ध्वजारोहण करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. काफी देर तक ध्वज की डोर खींचने के बाद भी ध्वज नहीं खुला. इसके बाद में वहां मौजूद कर्मचारियों ने काफी देर तक ध्वज की रस्सी को खींचा तब जाकर ध्वजारोहण हुआ. इस दौरान ध्वज भी काफी नीचे आ गया था. इसी दौरान कार्यक्रम में व्यायाम के प्रदर्शन के लिए आए एक छात्र की तबीयत बिगड़ गई. तेज गर्मी के बावजूद कार्यक्रम स्थल पर न तो पंखे की व्यवस्था थी और न ही पेयजल की. ऐसे में काफी देर तक पानी नहीं मिलने पर वह छात्र बेहोश हो गया. जिसे वहां मौजूद चिकित्सकों की टीम ने उपचार करके ठीक किया.
कोई टिप्पणी नहीं