श्रीगंगानगर में बच्चों ने पेश किया शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर श्रीगंगानगर के महाराजा गंगा सिंह स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक समारोह में शहर के स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए. देर शाम तक चले इस कार्यक्रम में शहर के तीन दर्जन से अधिक स्कूलों की ओर से प्रस्तुति दी गई. मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर ज्ञानाराम ने इस अवसर पर कहा कि मानव श्रृंखला में जिस उत्साह के साथ नगारिकों ने भाग लिया है, यह शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है, इसके अलावा यह सीमाओं पर डटे जवानों के साथ एक-एक नागरिक खड़ा होने का संदेश देता है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में सेटियन इन्टरनेशनल स्कूल, गुप्ता बाल भारती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुड शैफर्ड पब्लिक स्कूल, जगदम्बा अंध विद्यालय, जुबिन स्पास्टिक मूक बधिर विद्यालय, सनातन धर्म बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बी.डी.आई.एस., श्रीगुरूनानक बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नोजगे पब्लिक स्कूल, गुरू हरकिशन पाब्लिक स्कूल, सहित अनेक स्कूलों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री नखत दान बारहठ, नगर परिषद आयुक्त सुनीता चौधरी, यूआईटी सचिव श्री कैलाशचंन्द शर्मा, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक मंजू नैण गोदरा, स्कूलों के प्राचार्य एवं बच्चों के अभिभावक सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं