चित्तौड़गढ़ में स्वाधीनता दिवस पर हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

चित्तौड़गढ़ जिले में 72 वें स्वाधीनता दिवस पर सरकारी कार्यालयों व विभिन्न संस्थाओं में ध्वजारोहण के साथ-साथ देशभक्ति से भरपूर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय पर इन्दिरा गांधी स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालयी छात्रा-छात्राओं की अनुशासित परेड और बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने स्टेडियम के वातावरण को देशभक्ति की भावना से भर दिया. स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचन्द कृपलानी ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वाजारोहण करते हुए परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली. मुख्य अतिथि मंत्री कृपलानी ने जिले की जनता को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए महात्मा गांधी, सुभाषचन्द्र बोस, चन्द्रशेखर आजाद सहित देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया.

कोई टिप्पणी नहीं