अजमेर में 5551 युवाओं ने हेलमेट के साथ निकाली वाहन रैली, बना रिकॉर्ड

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बुधवार को अजमेर ने देश- दुनिया को अनूठा संदेश दिया. शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की ओर से बुधवार को राष्ट्र रक्षा संकल्प रैली निकाली गई जिसमें पांच हजार 5551 युवाओं ने हेलमेट पहनकर ने शहर में वाहन रैली निकाली. संस्था की ओर से ये हेलमेट निशुल्क वितरित किए गए और सिर्फ उन्हें ही दिए गए जिनके ड्राईविंग लाइसेंस की कॉपी संस्था के पास जमा हुए थे. रीजनल कॉलेज चौपाटी से देशभक्ति के तरानों के बीच केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस वाहन रैली को लिम्का बुक ऑफ रिर्कोडस और इंडिया बुक ऑफ रिर्को़ड्स मे दर्ज किया गया है. इससे पहले यह रिर्काड दुबई के नाम था, जहां 3 हजार 397 हेलमेट के साथ वाहन रैली निकली थी.. रैली के जरिए शहीदों को शहादत को सलाम करने, सुरक्षित यातायात के लिए हेलमेट को बोझ नही समझने और राष्ट्ररक्षा की भावना जागृत करने का संदेश दिया गया. इसे विश्व कीर्तिमान माना जा रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं