
भरतपुर जिले में 72 वां स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ, जहां राज्य की पर्यटन मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा ने झंडारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए. बच्चों ने व्यायाम का प्रदर्शन कर भी दर्शकों की तालियां बटोरीं. समारोह में मुख्य अतिथि ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले सेनानियों को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को प्रशस्ति- पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में आईजी मालिनी अग्रवाल, संभागीय आयुक्त सुबीर कुमार, जिला कलेक्टर सन्देश नायक, एसपी केसर सिंह शेखावत, सहित जिला प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं