नावां में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान बीमार हुए 15 बच्चे

नागौर जिले के नावां उपखंड स्तर पर हुए स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान तेज धूप व पानी नहीं मिलने के कारण कई बच्चे बेहोशी की हालत में आ गए. बच्चों की हालत इस कदर खराब हो गई कि उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. दरअसल नावां में उपखंड स्तरीय कार्यक्रम के दौरान कुछ बच्चों के बैठने वाली जगह पर छांव की व्यवस्था नहीं थी. काफी समय तक बैठे रहने के चलते बच्चे बीमार पड़ गए . नावां की श्याम बाल निकेतन के 12 बच्चे व आदर्श विद्या मंदिर के 3 बच्चे बीमार हो गए, जिन्हें नावां के राजकीय अस्पताल ले जाकर उपचार कराया गया. सभी बच्चे तेज गर्मी व पानी की कमी के कारण बीमार पड़े. उपचार के बाद बच्चों को छुट्टी दे दी गई है.

कोई टिप्पणी नहीं