
पाली जिले में बुधवार को 72 वां स्वाधीनता दिवस उमंग और हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने बांगड़ स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया. इस अवसर पर गोयल ने वीरांगनाओं को सम्मानित किया और उत्कृष्ट कार्य के लिए 62 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. समारोह में एडीएम भागीरथ विश्नोई ने राज्यपाल का संदेश पठन किया. स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. पुलिस के आत्मरक्षा डेमो के दौरान पेट्रोल में आग लगने से हड़कंप मच गया लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
कोई टिप्पणी नहीं