
राजधानी जयपुर में बुधवार को मदरसों के छात्र -छात्राओं ने भी जश्ने आजादी मनाई. इस दौरान देशभक्ति पर आधारित कार्य्रकम पेश किए गए. कौमी एकता के तराने गाए गए. झंडा रोहण किया गया . सबसे खास नजारा तब देखने को मिला जब एक ओर मदरसों के स्टूडेंट्स प्रभात फेरी निकालते हुए वतन परस्ती के नग़मे गा रहे थे तो तो दूसरी ओर गलता तीर्थ से वापसी कर रहे कावड़ए भी देशभक्ति के जब्जे से लबरेज़ नजर आए. वे भी इन नगमों पर झूम उठे और देशभक्ति के रंग में रंग गए.
कोई टिप्पणी नहीं