दौसा में ध्वजारोहण के बाद 32 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

दौसा जिले में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर राजेश पायलट स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने ध्वजारोहण किया. कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद मंत्री चतुर्वेदी ने परेड का अवलोकन कर मार्च पास्ट की सलामी ली. इस अवसर पर दौसा जिले की 32 प्रतिभाओं को भी प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने व्यायामों का प्रदर्शन किया. इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए. जिला स्तरीय समारोह में विधायक शंकर शर्मा, जिला कलेक्टर नरेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, दौसा नगर परिषद सभापति मुरली मनोहर शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

कोई टिप्पणी नहीं