कौशल विकास केंद्र में दो माह में तीसरी बार हुई चोरी

राजनगर कोतवाली क्षेत्र के धोईन्दा रोड पर चोरों ने प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्न के ताले तोडे़ और दो माह मे तीसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सूचना पाकर राजनगर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात के खुलासे के लिए एमओबी टीम को बुलवाकर फिंगरप्रिंट लिए. लकड़ी की सीढ़ी लगाकर चोरों ने मकान मे प्रवेश किया और सीसीटीवी कैमरों को तोड़ने के बाद पूरे मकान में चोरी की. चोरों ने इससे पूर्व भी लाखों रुपए के सोने के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ किया कौशल केंद्र के सामान सहित मकान मालिक के कीमती गहने और नगदी चोरी कर ली. धोईन्दा रोड पर पिछले तीन माह मे एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें हो चुकी हैं लेकिन पुलिस अभी तक एक भी वारदात को खुलासा नही कर पाई है.

कोई टिप्पणी नहीं