डूंगरपुर जिले में सोमवार को शिवालयों में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़

डूंगरपुर जिले में गुजराती पंचांग के तहत सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान शिवभक्तों ने भगवान शिव का दुग्ध व जलाभिषेक करते हुए पूजा-अर्चना की. इधर पहले सोमवार को जहां शिवालयों में धार्मिक अनुष्ठानों का दौर जारी रहा वही बम-बम भोले व हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे . सावन के सोमवार को राज्य सरकार के निर्देश पर देवस्थान विभाग की ओर से भुवनेश्वर शिव मंदिर में रुद्राभिषेक व पूजा अर्चना की गई. एडीएम विनय पाठक ने मंत्रोच्चारण के बीच भगवान शिव की पूजा करते हुए दुग्ध अभिषेक किया और जिले व प्रदेश में खुशहाली व अमन-चैन की कामना की.

कोई टिप्पणी नहीं