पुष्कर में सोमवारी को कांवड़ के साथ झूमते दिखे शिवभक्त

तीर्थ नगरी पुष्कर में सावन की तीसरी सोमवारी के मौके पर भोलेनाथ के भक्तों की कतारें देखने को मिलीं. दूर- दराज से आए शिव भक्त अपने-अपने स्थानों की ओर कावड़ लेकर सुबह ही जाते नजर आए. भगवान शिव के भजनों और डीजे की धुन पर नाचते गाते हर वर्ग के लोग कावड़ लेकर भगवान शिव को रिझाने के लिए अपने-अपने शिवालयों की ओर बढ़ते नजर आए. बीती रात से ही तीर्थ नगरी पुष्कर में शिव भक्तों का तांता लगा रहा. भोले के जयकारों सो गूंजती तीर्थ नगरी में बच्चे, महिलाएं युवा वृद्ध हर वर्ग भगवान भोलेनाथ को रिझाने लिए कावड़ लेकर जाता नज़र आया.

कोई टिप्पणी नहीं