
सावन का महीना शुरू होते ही प्रदेशभर में इस पावन महोत्सव को मनाने का सिलसिला शुरू हो गया है. शिक्षा नगरी कोटा में भी भगवान शिव के जयकारों के साथ विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई. 11 किलोमीटर लम्बी कावड़ यात्रा शिवपुरा से शुरू हुई जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर स्टेशन होते हुए राम मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई. कावड यात्रा में सैकड़ों की तादाद में महिला पुरूषों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. यात्रा मे शिव-पार्वती की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही, वहीं कावड़ यात्रा का जनप्रतिनिधियों ने भी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
कोई टिप्पणी नहीं