
अलवर जिले के शाहजहांपुर में यूआईटी भिवाड़ी द्वारा एक गांव को सुविधा देने के चक्कर में दूसरे गांव को दुविधा में डाल दिया है. शाहजहांपुर कस्बे में गंदे पानी की निकासी पर यूआईटी ने करोड़ों खर्च कर चौबारा गांव को गंदगी की दलदल में फंसने को विवस कर दिया है. यूआईटी की इस करतूत ने दो गांवों के बीच आपसी दुश्मनी खड़ी कर दी है. हाल ही में हुई बारिश के बाद रातेड़िया की ढ़ाणी के पास की कुंडावाली जोहड़ी के साथ कस्बे की गंदगी का पानी चौबारा गांव की और धकेल दिया गया. इससे चौबारा गांव के ग्रामीण आक्रोशिक हो गए हैं. ग्रामीणों का ने यूआईटी अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और शाहजहांपुर सरपंच के खिलाफ रोष व्यक्त किया.
कोई टिप्पणी नहीं