
बाड़मेर जिले के समदड़ी में पाली की फैक्ट्रियों से लूणी नदी में छोड़े जा रहे दूषित पानी को लेकर ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्र सिंह ने नदी की निरीक्षण किया. पाली जिले से दुषित पानी छोड़े जाने से समदड़ी के किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है. नदी में रासायनिक पानी आने से क्षेत्र के कुओं का पानी भी दूषित हो गया है. किसानों की समस्याओं को देखते हुए ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्र सिंह ने समदड़ी के पातों का बाड़ा व भानावास गांव में पहुंचकर लूणी नदी के दुषित पानी का जायजा लिया. मंत्री ने किसानों की पीड़ा सुनी और जल्द से जल्द रासायनिक पानी बंद करवाने का आश्वासन दिया.
कोई टिप्पणी नहीं