जयपुर सिटी पैलेस के चांदनी चौक पर होगा 'रंग मल्हार' का आयोजन
जयपुर सिटी पैलेस स्थित चांदनी चौक पर 15 जुलाई को प्रदेश में अच्छी वर्षा की कामना के लिए रंग मल्हार-2018 का आयोजन होने जा रहा है. इस उत्सव के दौरान वरिष्ठ और युवा कलाकार रंगों के जरिए इंद्र देव को प्रसन्न करते नजर आएंगे. कलाकार डेढ़ से पौने दो सौ साल पुराने हैरिटेज लालटेन और लैम्प पोस्ट पर चित्रकारी कर उनकी शमा को फिर से रोशन करेंगे. छतरी, फिरकी, हेड, मास्क और साइकिल के बाद इस नवें रंग मल्हार उत्सव में कलाकारों के कैनवास नए व पुरानी लालटेन होंगी. प्रदेश में अच्छी बारिश के आह्वान और स्वागत को लेकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कलाकार अपनी रचनात्मकता का परिचय देंगे. कलाकार लालटेन के जरिए उजाले की और कला व प्रकृति के प्रति जागरूकता का संदेश देंगे. वहीं प्रकृति पर्यावरण, मानसून जैसे विषय कलाकारों की कलाकृतियों में नजर आएंगे. इस उत्सव के लिए हैरिटेज कलेक्टर और वरिष्ठ चित्रकार विनय शर्मा ने बताया कि इस उत्सव की थीम इस बार लालटेन रखी गई है.
कोई टिप्पणी नहीं