राजकीय डूंगर महाविद्यालय में छात्रों ने किया प्रदर्शन
बीकानेर संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय में शुक्रवार को पुनर्मूल्यांकन शुल्क वृद्धि के साथ एमए में प्रवेश तिथि बढ़ाने को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. छात्रों ने प्राचार्य के कक्ष में घुसकर प्राचार्य की कुर्सी कर कब्जा कर लिया. बाद में प्राचार्य के कक्ष में आने पर अपना ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया. डूंगर कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा ने बताया कि पुनर्मूल्यांकन शुल्क के नाम पर विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को लूट रहा है. वही संभाग का सबसे बड़ा महाविद्यालय होने के कारण ग्रामीण छात्र नियमित अध्ययन के लिए पीजी में प्रवेश लेना चाहते हैं लेकिन समय सीमा कम होने से छात्र परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि संगठन ने पहले भी महाविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया था लेकिन इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है. यदि समय रहते मांगे पूरी नहीं होती है तो छात्र उग्र आन्दोलन करेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं