आमेट के राजकीय महाविद्यालय में छात्रों ने जड़ दिया ताला

राजसमंद के आमेट स्थित हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय मे व्याख्याताओं की कमी से जूझ रहे कॉलेज छात्रों का गुस्सा फूटा और एबीवीपी के नेतृत्व मे पिछले तीन दिनों से चल रहे धरने के बाद शुक्रवार को छात्रों ने कॉलेज के गेट पर तालाबंदी कर दी. छात्र दरवाजे के बाहर बैठकर नारेबाजी करने लगे. सूचना के बाद तहसीलदार सहित आमेट पुलिस मौके पर पहुंचीं और छात्रों से बातचीत की लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं हुए. उनका कहना है कि गत वर्ष भी चार सौ से अधिक बच्चों पर केवल चार व्याख्याता लगा रखे थे. जिनमें से दो कहीं अन्य कॉलेज मे प्रतिनियुक्ति पर लगा दिए गए. इससे गत वर्ष का परीक्षा परिणाम भी खराब हो गया, जबकि इस वर्ष तीन को स्थानांतरित कर दिया गया है. अभी केवल एक व्याख्याता के भरोसे चार सौ छात्रों का भविष्य दांव पर लगाया जा रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं