थार जीप है या 'मीनख' मार साधन! जयपुर ही नहीं कई शहरों में मचा चुकी है कोहराम
राजस्थान में महिंद्रा थार से जुड़े हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जयपुर, अलवर, झुंझुनूं, बारां, भीलवाड़ा और सीकर सहित कई जिलों में थार के पलटने, टकराने और अनियंत्रित होकर लोगों को रौंदने की घटनाओं में मौतों का सिलसिला जारी है. जयपुर में विधानसभा के पास हुई दुर्घटना में 23 वर्षीय पारस व्यास की मौत ने शहर में दहशत बढ़ा दी. राजस्थान के अन्य जिलों के साथ यूपी, एमपी, हरियाणा और दिल्ली में भी थार दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. अधिकांश मामलों में तेज रफ्तार, नियंत्रण खोने, ओवरलोडिंग और शराब के सेवन को मुख्य कारण माना गया है.
कोई टिप्पणी नहीं