राजस्थान में सर्द हवाओं ने बढ़ाई कंपकंपी! सीकर-झुंझुनूं और चुरू का पारा लुढ़का

राजस्थान वेदर अपडेट: राजस्थान में उत्तरी हवाओं के कारण ठंड लगातार बढ़ रही है. शेखावाटी क्षेत्र के सीकर, झुंझुनूं, चूरू ठंड के चरम पर है, जहां न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. फतेहपुर में तापमान 2.2°C तक पहुंच गया. पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क है और अगले एक सप्ताह तक कोई बारिश या पश्चिमी विक्षोभ नहीं दिखेगा. अधिकतम तापमान भी सभी जिलों में 30°C से नीचे रहा।. वहीं AQI कई जिलों में ‘गंभीर’ स्तर तक पहुंच गई, भिवाड़ी में सबसे खराब AQI 300 दर्ज की गई.

कोई टिप्पणी नहीं