बर्फीली हवाओं से राजस्थान कांपा! शेखावाटी में शीतलहर का खतरा बढ़ा

राजस्थान वेदन अपडेट: उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने राजस्थान में ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है. सीकर, चूरू, जयपुर सहित कई शहरों में सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज हुई. फतेहपुर में तापमान 1.9°C और सीकर में 1°C तक पहुंच गया. कई इलाकों में पाला पड़ने की आशंका बनी हुई है. सभी जिलों का अधिकतम तापमान 30°C से नीचे रिकॉर्ड हुआ और सिरोही सबसे ठंडा जिला रहा.राज्य की हवा भी खराब स्थिति में है. श्रीगंगानगर 459 के खतरनाक स्तर पर पहुंच गया. वहीं शेखावाटी में शीतलहर के आसार हैं.

कोई टिप्पणी नहीं