जयपुर से विक्की भिवाड़ी ने 25 घंटे में पूरी की 110 किमी खाटूश्याम पदयात्रा

विक्की भिवाड़ी ने जयपुर सिविल लाइंस से 110 किलोमीटर से अधिक की एकल पदयात्रा कर खाटूश्याम जी के दर्शन किए. 25 घंटे लगातार नंगे पांव चलते हुए, बिना खाए-पीए, उन्होंने अपने मन्नत का निशान बाबा श्याम को भेंट किया. पिछले 12 साल से वे खाटूश्याम जी आते रहे हैं और इस आस्था के चलते उनकी यात्रा में दर्द का कोई अहसास नहीं दिखा. पहली बार वे एक दोस्त के सुझाव पर खाटूश्याम जी आए थे, और तब से यह उनकी नियमित आस्था बन गई है.

कोई टिप्पणी नहीं