सर्दियों की खरीदारी के लिए पहुंचे सिरोही का ये मार्केट, विंटर वियर की है भरमार
Sirohi Famous Winter Market: सर्दियां शुरू होने के साथ ही लोग सर्दियों से जुड़ी खरीदारी के लिए भी तैयारी करना शुरू कर रहे हैं. आज हम आपको सिरोही के उस फेमस मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां ना केवल स्थानीय लोग बल्कि बाहर से घूमने आने वाले पर्यटक भी सर्दियों की खरीदारी करने पहुंचते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं माउंट आबू के तिब्बती मार्केट की. यहां आपको 500 से लेकर 2000 हजार रूपये तक के जैकेट्स, स्वेटर्स, हुडीज समेत सर्दियों के कई तरह के कपड़े मिल जाएंगे.
कोई टिप्पणी नहीं