तनख्‍वाह थी 40 हजार, पर मिलते थे 1 लाख रुपए, बाबू ने बड़े खेल से उड़ा दिए होश

अजमेर से हैरान कर देने वाला घोटाला सामने आया है. यहां सरकारी हॉस्पिटल के एक बाबू ने तनख्‍वाह के फर्जी बिल बनाकर 70 लाख रुपए का घोटाला किया और मामला पकड़े जाने पर 46 लाख रुपए राजकीय कोष में जमा कराए, लेकिन अभी भी 23 लाख रुपए की रिकवरी बाकी है. इधर, घोटाले की जांच और अन्‍य कार्रवाई पर विभाग ने चुप्‍पी साध ली है.

कोई टिप्पणी नहीं