बीकानेर में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित किया पुष्पांजलि कार्यक्रम

बीकानेर में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ओर से इंदिरा गांधी की प्रतिमास्थल पर स्मरण सभा और पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने शिरकत की. इस दौरान कांग्रेसी नेताओंं ने इंदिरा गांधी के साथ- साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पहार अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल और इंदिरा जी का अविस्मरणीय योगदान आज़ादी से लेकर बाद में देश को एक नई दिशा देनेवाला साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जहां अलग- अलग खंडो में विभाजित देश की रियासतों को एक करने में अपनी महत्वपूर्ण जिमेदारी निभाई, वहीं बैंकों का राष्ट्रीयकरण करके इंदिरा गांधी ने सबको एक कड़ी के रूप में जोड़ने का कार्य किया.

कोई टिप्पणी नहीं