Rajasthan: बदमाशों की अंगुलियां और पंजा बनेगा उनका काल, पुलिस तैयार कर रही है डिजिटल कुंडली
Rajasthan Police Updates: राजस्थान पुलिस पहली बार अपराधियों की डिजिटल कुंडली (Digital horoscope) बनाने जा रही है. इसकी शुरुआत कर दी गई. केन्द्र सरकार की नफीस योजना (Nafees Scheme) के तहत यह सब किया जाएगा. इसके तहत अब पकड़े जाने वाले अपराधियों के अगुंली और पंजे को स्कैन कर उनका डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा. पढ़ें कैसे होगा ये सब और क्यों किया जा रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं