गहलोत खेमे के मंत्री राजेन्द्र गुढा के बदले सुर, पायलट को बताया अभिमन्यु, कहा-उनको छला जा रहा है
Ashok Gehlot's minister Rajendra Gudha changed his tone: राजस्थान में चल रही राजनीतिक उठापटक के दौर में कई नेताओं के सुर बदलने लग गए हैं. कभी गहलोत खेमे के खास सिपाहसालार माने जाने वाले मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने अब सचिन पायलट (Sachin Pilot) की पैरवी करते हुए उनको अभिमन्यु बताया है. गुढा ने कहा कि पायलट को अभिमन्यु की तरह छला जा रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं