Rajasthan: प्रेम संबंधों का राज खुला तो बेटी ने प्रेमी के हाथों से करवा डाला पिता का मर्डर
श्रीगंगानगर में बेटी ने कराया पिता का कत्ल: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ थाना इलाके में एक बेटी ने अपने ही पिता की हत्या (Murder) करवा डाली. बेटी ने अपने पिता की हत्या अपने ही प्रेमी के हाथों करवाई. पिता को बेटी के अवैध प्रेम संबंधों (Love affairs) को पता चल गया था. वह बेटी को इसके लिये मना कर रहा था. इससे नाराज बेटी ने प्रेमी को शिकायत कर दी थी. इससे गुस्साये प्रेमी ने प्रेमिका के पिता को गोली मार दी.
कोई टिप्पणी नहीं