Divyansh kidnapping case: किडनैपर की प्रेमिका भी गिरफ्तार, 8 साल से लिव इन में रह रही थी
दिव्यांश अपहरण केस अपडेट: जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल से चार माह के मासूम दिव्यांश का अपहरण करने वाला किडनैपर हेमेन्द्र जाट (Hemendra Jat) अपनी प्रेमिका संतोष उर्फ राखी के साथ बीते आठ साल से लिव इन (Live-in relationship) में रह रहा था. दिव्यांश के अपहरण में उसने भी अपने प्रेमी हेमेन्द्र का पूरा साथ दिया था. पुलिस जांच में संतोष की भूमिका सामने आने के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं