Rajasthan: तपती गर्मी में होगी बिजली कटौती, 1-3 घंटे का होगा पावर कट, उद्योगों के लिए भी समय तय

Power Cut in Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan News) में पावर क्राइसिस (Enery Crisis) गहराता जा रहा है. बैठक के बाद सरकार ने संभाग से लेकर जिला मुख्यालयों में बिजली कटौती (Power Cut) करने का फैसला किया है. ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की मानें को संभाग मुख्यालयों पर एक घंटे, जिला मुख्यालयों पर दो घंटे बिजली कटौती की जाएगी. इतना ही नहीं जयपुर (Jaipur Power Cut Timing) में सुबह 7 से 8 बजे तक पावर कट होगा. बाकी संभाग मुख्यालयों में सुबह 8 से 9 बजे तक पावर कट होगा.

कोई टिप्पणी नहीं