इकलौते बेटे को खोने के बाद पिता ने लिया संकल्प, पढ़ें वर्दी वाले 'हीरो' के जज्बे की कहानी
Jhunjhunu Shaitan Singh Inspirational Story: राजस्थान (Rajasthan News) के झुंझुनूं (Jhunjhunu)के पुलिसकर्मी शैतान सिंह (Shaitan Singh Jhunjhunu) की कहानी आपको हिम्मत और हौसले की बड़ी सीख देगी. दरअसल, रेबीज से उनके इकलौते बेटे की मौत हो गई. इसके बाद उन्होंने संकल्प लिया की लोगों को रेबीज को लेकर जागरूक करेंगे. अब शैतान सिंह लोगों को इस बीमारी की जानकारी और बचाव के उपाय बता रहा हैं.
कोई टिप्पणी नहीं