देश का इकलौता रेलवे स्टेशन, चंदा देकर ग्रामीणों ने बनाया, Railway ने एक भी पैसा नहीं किया खर्च
Unique Railway Stations in Rajasthan : राजस्थान (Rajasthan News) किले-हवेलियों का ही नहीं अजूबों का भी खजाना है. यहां ऐसी अनोखी चीजें हैं जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. आपको पता ही है कि रेलवे स्टेशन देशभर में रेलवे डिपार्टमेंट द्वारा बनाए और चलाए जाते हैं. लेकिन जिद, जुनून और अलग करने के जज्बे के लिए मशहूर राजस्थान में दो ऐसे स्टेशन हैं, जिनमें एक का निर्माण रेलवे ने नहीं, बल्कि ग्रामीणों ने अपने पैसे के कराया है. दूसरे स्टेशन को सालों से ग्रामीण संभाल रहे हैं और घाटे में चल रहे इस स्टेशन को मुनाफे में ले आए हैं. हम बात कर रहे हैं सीकर (Sikar Railway Station) और नागौर (Nagaur Railway Station) के दो रेलवे स्टेशनों की.
कोई टिप्पणी नहीं