तपती गर्मी में बाबा सियाराम का हठ योग, आग की लपटों के बीच तपस्या करता देख हो जाएंगे हैरान

Barmer News: पाकिस्तान की सीमा से लगे सरहदी बाड़मेर (Barmer Baba Viral Video) जिले में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है. इस तपती गर्मी में जहां लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है तो वहीं एक बाबा योग कर रहे हैं. शिव मुंडी निवासी बाबा सियाराम (baba siyaram barmer) का कहना है कि 13 साल की उम्र में ही उन्होंने सन्यास ले लिया था. करीब 17 साल से लगातार अप्रैल- मई की भीषण गर्मी (Rajasthan Summer) में इसी तरह से हठ योग करते हैं. बाबा का दावा है कि योग करते वक्त उन्होंने सूरज की तपिश का एहसास नहीं होता. अब बाबा के योग के देखने मंदिर में लोगों का तांता लगा रहता है.

कोई टिप्पणी नहीं