मां को लपटों में घिरा देखकर घबराये 2 मासूम बच्चे जा लिपटे उससे, सभी झुलसे, जानें पूरा मामला
जोधपुर में हदृयविदारक हादसा: जोधपुर के झंवर थाना इलाके में हुये भीषण अग्निकांड (Horrific fire accident) में एक पूरा परिवार झुलस गया. यहां मां को आग की लपटों में घिरा देखकर उसके दोनों मासूम बच्चे घबराकर उससे लिपट गये. बाद में उनको बचाने आया उनका पिता भी झुलस (Scorched) गया. पूरे परिवार को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं