सुहागरात पर पति से गुस्से में बोली नई नवेली दुल्हन- Get out! मैं किसी और की, पति हैरान...

Rajasthan Shocking Crime: राजस्थान के जयपुर में पति-पत्नी के बीच सुहागरात पर ही अजीबो-गरीब घटना घट गई. इस घटना से पति सदमे में तो नहीं गया, लेकिन उसकी हालत खराब हो गई. दरअसल, सुहागरात के लिए जैसे ही वह कमरे में गया तो पत्नी को देखकर उसके होश उड़ गए. पत्नी घूंघट हटाकर बैठी थी और उसका पारा चढ़ा हुआ था. उसने गुस्से में पति से कहा- गेट आउट, मैं किसी और की अमानत हूं. अब पति, पत्नी और उसके प्रेमी से बचने के लिए थाने के चक्कर लगा रहा है. पत्नी उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है, तो वहीं प्रेमी जान से मारने की धमकी दे रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं