अवैध संबंधों में बाधक बन रहा था देवर, भाभी ने क्रूरतापूर्वक प्रेमी से उड़वा दी गर्दन, शव फेंका
Jaipur crime news: राजधानी जयपुर में अवैध संबंधों की खौफनाक दास्तां (Creepy tales) सामने आई है. यहां एक भाभी ने अवैध संबंधों में बाधक बन रहे देवर (Devar) को अपने प्रेमी (Lover) की मदद से क्रूरतापूर्वक मरवा (Brutally Murdered) डाला. महिला के प्रेमी ने उसके देवर को शराब के नशे में चूर कर अपने दोस्त की मदद से उसकी गर्दन काट दी और बाद में शव को कचरे में फेंक दिया. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर हत्या के आरोपी प्रेमी और साजिशकर्ता भाभी को गिरफ्तार कर लिया है.
कोई टिप्पणी नहीं