Rajasthan Bypolls Results 2021: कांग्रेस की जबर्दस्त जीत, अब क्या होगा गहलोत Vs पायलट खेमे में?
Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot Latest News: वल्लभनगर और धरिवावद उपचुनाव में कांग्रेस की जबर्दस्त जीत के बाद अब राजस्थान में लंबे समय से चल रहे अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट के पॉलिटिक्ल वार के समीकरण बदलने वाली साबित होने की संभावना जताई जा रही है. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार अब गहलोत पहले और मजबूत बनकर उभरे हैं. इन उपचुनावों की जीत के बाद उन पर आलाकमान का जो दबाव माना जा रहा था वह कम होगा और भविष्य में होने वाले सत्ता और संगठन में वे ही पूरी से हावी रहेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं