Rajasthan Bypolls: वल्लभनगर में कांग्रेस की प्रीति शक्तावत ने बनाया रिकॉर्ड, पहली महिला MLA बनीं
Vallabhnaga upchunav results: राजस्थान की वल्लभनगर विधानसभा सीट के लिये हुये उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज कराने वाली कांग्रेस विधायक प्रीति शक्तावत (Preeti shaktawat) ने यहां की राजनीति में एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया है. प्रीति इस विधानसभा क्षेत्र से आजादी के बाद पहली ऐसी महिला है जो विधानसभा में यहां का प्रतिनिधित्व करेंगी.
कोई टिप्पणी नहीं