अजब दुर्योग! पिछले साल जहां हुई थी बड़े भाई की मौत, उसी सड़क पर छोटे भाई ने भी तोड़ा दम
Pali News: होनी के खेल भी अजब ही हैं. भविष्य के गर्भ में क्या छिपा है यह किसी को नहीं मालूम. पिछले साल जहां बड़े भाई की मौत हुई, वहीं पर हादसे में छोटे ने भी दम तोड़ दिया. घर में बहन की शादी की तैयारियां चल रहीं थीं. बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना पाली के मारवाड़ जंक्शन के निकट कराड़ी गांव की है.
कोई टिप्पणी नहीं