
जयपुर. राजस्थान की राजधानी स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी (Rajasthan University) कैम्पस में सोमवार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हुई हिंसा को लेकर माहौल गर्म रहा. जेएनयू में रविवार को हुई मारपीट और हिंसा के विरोध में यूनिवर्सिटी कैम्पस में एनएसयूआई की ओर से प्रदर्शन (Protest) किया गया. इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई. एक दूसरे पर जलते अंगारे फेंके जाने और माहौल खराब करने के आरोप लगाते हुए स्टूडेंट्स के बीच धक्कामुक्की भी हुई. हालांकि पुलिस ने उनको लाठियां भांजकर प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ दिया.
कोई टिप्पणी नहीं