कोटा में 4 दिन की नवजाती बच्ची ने तोड़ा दम, डॉक्टरों पर लगे अनदेखी के आरोप

कोटा. राजस्थान के कोटा शहर के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत पर हो रहा हंगामा सोमवार को भी जारी रहा. यहां एक 4 दिन की बच्ची ने इलाज के दौरान दम (JK Lone Hospital) तोड़ दिया और परिजनों ने इसके बाद अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों पर गंभीर मरीज के इलाज में भी लापरवाही और अनदेखी के आरोप लगाए. जानकारी के अनुसार मांडलगढ़ निवासी गर्भवती रफीका बानो ने शुक्रवार को जेके लोन में ऑपरेशन से एक बच्ची को जन्म दिया था. सोमवार को दूध पिलाने के एक घंटे बाद एनआईसीयू में बच्ची की मौत हो गई. डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची को दूध पिलाने के बाद डकार नहीं दिलाने से उसकी सांस अटक गई जबकि परिजनों ने डॉक्टरों की लापरवाही के आरोप लगाए हैं. इस बच्ची की मौत के साथ ही पिछले 36 दिनों में मासूमों की मौत का आंकड़ा अब 111 हो चुका है.

कोई टिप्पणी नहीं