सीएए के कुप्रचार के विरूद्ध लोगों को जागृत करें कार्यकर्ता : BJP प्रदेशाध्यक्ष

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Pooniya) ने टोंक में कहा कि भाजपा (BJP) राष्ट्रवादियों की पार्टी है और यही कारण है कि केंद्र सरकार वही निर्णय करने में जुटी हुई है जो राष्ट्रहित में हैं. उन्होंने कहा कि सीएए (CAA for Citizenship) नागरिकता दिए जाने को लेकर लाया गया है न कि किसी की नागरिकता को छीनने के लिए.

कोई टिप्पणी नहीं