
राजस्थान की राजधानी जयपुर के नींदड़ (Nindar Village) में एक बार फिर जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की कार्रवाई के विरोध में 4 दिन से जारी किसानों का ाजमीन समाधि सत्याग्रह (Farmers Protest) शुक्रवार को समाप्त हो गया. मुख्य सचेतक महेश जोशी की किसानों के साथ वार्ता के बाद किसानों ने आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा कर दी. इससे पहले मुख्य सचेतक जोधी और किसानों के बीच में कुछ बिंदुओं पर सहमति बनी. इसके बाद जोशी की ओर से जेडीसी टी. रविकांत से फोन पर बात की गई. दोनों पक्षों में सहमति के बाद किसानों ने आंदोलन को स्थगित किए जाने की घोषणा कर दी. सहमति के बाद जेडीए की ओर से आश्वासन दिया कि अभी नींदड़ में आवास योजना (Nindar Awasiya Yojna) को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.
कोई टिप्पणी नहीं