बहरोड़ थाना लॉकअप ब्रेककांड: आलनपुर में रची गई थी पपला की फरारी की साजिश

अलवर (Alwar) जिले के बहरोड़ थाना लॉकअप ब्रेककांड (Behror Police Station Lockup Break Case) में नया खुलासा हुआ है. इस मामले में एसओजी (SOG) की ओर से कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट (Chargesheet) के अनुसार विक्रम उर्फ पपला (Vikram alias Papala) की फरारी की साजिश बहरोड़ के आलनपुर गांव में रची गई थी.

कोई टिप्पणी नहीं