
जयपुर. राजस्थान के धौलपुर (Dholpur) शहर के नजदीकी गांव जाटोली में एक युवक को बंधक बनाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है. इस वारदात का खुलासा सोशल मीडिया पर युवक की पिटाई का एक वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद हुआ है. वायरल वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. पुलिस (Dholpur Police) वीडियो के आधार पर घटनास्थल की पहचान करने और पीड़ित युवक की खैरियत जानने के प्रयास में जुटी है. प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार युवक को जाटोली गांव के किसी घर में घुसते हुए ग्रामीणों ने पकड़ लिया था. इसके बाद युवक को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट (Man beaten) की गई. धौलपुर सदर थाना पुलिस इस मामले में पड़ताल कर रही है और फिलहाल पीड़ित युवक की पहचान और उसकी तबियत के बारे कोई सूचना नहीं मिली है.
कोई टिप्पणी नहीं