होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने 11वीं के छात्र को पाइप से पीटा, केस दर्ज

बाड़मेर (Barmer) जिला मुख्यालय पर एक निजी स्कूल (Private schools) में होमवर्क (Home work) नहीं करके लाने पर स्कूल प्रबंधक/शिक्षक (School Manager/Teacher) ने 11वीं के छात्र की पाइप (Pipe) से बेहरमी से पिटाई (Beating mercilessly) कर डाली. छात्र की पिटाई इस कदर की गई कि उसके शरीर पर जगह-जगह निशान हो गए.

कोई टिप्पणी नहीं