VIDEO : महावीर जयंती पर सामाजिक संदेश देती झांकियां रही आकषर्ण का केंद्र

मानव जाति को सत्य, अहिंसा जैसी मर्यादाओं के आभूषण देने वाले भगवान महावीर की जयंती उदयपुर में धूमधाम से मनाई गई. इस उपलक्ष्य में शहर में जैन समाज द्वारा शोभायात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया. महावीर जयंती के अवसर पर शहर में निकली शोभायात्रा में महापौर चन्द्र सिंह कोठारी सहित कई लोग मौजूद रहे. इस शोभायात्रा से पहले शहर के प्रमुख चौराहों को सजाया गया. शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए सबसे आगे एनसीसीसी के कैडेट्स, स्केटिंग करते बच्चे, हाथी, शहनाई, घुड़सवार, सप्त किरण रथ और सामाजिक सन्देश देती 31 झांकियां आकषर्ण का केंद्र रहीं. इस दौरान जैन समाज के लोग विभिन्न संगठनों के साथ सफ़ेद और केसरिया परिधानों में नजर आए.

कोई टिप्पणी नहीं