VIDEO: गुर्जर आरक्षण आंदोलन: ट्रैफिक डायवर्ट होने से गांवो में लगी वाहनों की लंबी कतार

गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर गुर्जर समुदाय के लोग रेलवे ट्रैक और सड़क मार्गों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस वजह से रेल ट्रैक और सड़कें जाम हैं. लेकिन इस जाम की अलग तस्वीर भी देखिए. दरअसल गुर्जरों के जाम के चलते प्रशासन ने अनेक मार्गों को डायवर्ट किया है. मार्गों को डायवर्ट करने के चलते अब ग्रामीण सड़कों पर वाहनों की रेलम पेल होने लगी है. दौसा में दौसा-बांदीकुई वाया कुंडल मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगने से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. चंद किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए कई घंटों की मशक्कत करनी पड़ रही है. गौरतलब है कि दौसा में नेशनल हाइवे-21 पर सिकंदरा के समीप गुर्जरों ने जाम लगा दिया है. इसके मद्देनजर प्रशासन द्वारा दौसा कलेक्ट्रेट चौराहे से वाया कुंडल होते हुए बांदीकुई व अलवर के लिए मार्ग खोला गया है. लेकिन यहां की ग्रामीण सड़कें सक्रिय होने के कारण अब वाहनों की लंबी कतारें लगने लगी हैं. इस वजह से जाम के हालात बने हुए हैं. ऐसे में वाहन चालक परेशान होने लगे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं