शाही कव्वालों ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में मनाया बसंत का जलसा

अजमेर की सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह शरीफ में बसंत के त्योहार का जलसा आयोजित किया गया. इस दरगाह को इंसानियत और भाईचारे का जीता-जागता सबूत माना जाता है. दरगाह के शाही कव्वालों की तरफ से हजरत अमीर खुसरों की रस्म को ख्वाजा साहब की दरगाह मे अदा किया गया. इस रस्म ए बसंत में सभी धर्म के अकिदतमंदों ने शिरकत की और मुल्क की खुशहाली की दुआ मांगी. दरगाह में बसंत की रस्म अदायगी के मौके पर दरगाह दीवान के प्रतिनिधि और खादिमों के साथ-साथ मुल्क के कौने-कौने से अजमेर पहुंचने वाले जायरीनों ने भी शिरकत की. ख्वाजा साहब की चोखट पर पहुंची बसंत ने अपनी खूशबू के अकिदत को महका दिया.

कोई टिप्पणी नहीं