
स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में जयपुर को अच्छी रैंक दिलवाने के लिए एक बार फिर से कवायद तेज हो गई हैं, यही वजह हैं कि मेयर मनोज भारद्वाज नगर निगम अधिकारियों के साथ सड़कों पर उतरे और स्वच्छता को लेकर जवाहर सर्किल से दौरा शुरू किया, इस दौरान कई स्थानों पर अतिक्रमण देखकर वो भड़क भी गए और मौके पर ही उन्हें हटवाया भी, दौरे के दौरान मेयर मनोज भारद्वाज, कमिश्नर विजय पाल सिंह पब्लिक टॉयलेट में भी घुस गए और उनकी व्यवस्थाओं को देखा, गंदगी देखकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई साथ ही पॉलिथीन उपयोग करने वाले व्यापारियों का चालान भी काटा गया, दौरे के दौरान देखने में आया कि मेयर और अधिकारियों के पहुंचने से पहले कर्मचारी सफाई करते नजर आए.
कोई टिप्पणी नहीं